Karnal News: ईमानदारी एवं शुद्धता से सरकारी नौकरी करने का संकल्प लें युवा: मनोहर लाल

0
177
Haryana News The knowledge of Geeta is spreading in the world today with charming thinking

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनी भगवान परशुराम, कल्पना चावला व डॉ. मंगलसेन की प्रतिमा का किया अनावरण
Karnal News (आज समाज) करनाल: केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने जिला बाल कल्याण परिषद के बाल भवन दो करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम द्वारा बनाए गए बहुउदेशीय हॉल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल भवन में बहुउद्देशीय हॉल के तैयार होने से सभी बच्चों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि बाल भवन के पुस्तकालय में पढ़ाई करके 107 बच्चे बिना पर्ची खर्ची से योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। हरियाणा में 10 वर्ष पहले बिना किसी सिफारिश के सरकारी नौकरी प्राप्त करना बहुत मुश्किल था लेकिन भाजपा सरकार ने योग्य युवाओं को बिना पर्ची खर्ची योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की। उन्होंने नवचयनित युवाओं से आह्वान किया कि वह ईमानदारी, बिना लालच नौकरी करके समाजसेवा करें। इसके उपरांत उन्होंने सभी नवचयनित युवाओं को सम्मानित किया।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुगल कैनाल स्थित पार्क में 27 लाख रुपए की कीमत से अष्टधातु से निर्मित 11 फूट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के बताए गए मार्ग को अपनाकर हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं। मनोहर लाल ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 35 लाख रुपये की कीमत से कांस्य धातु से निर्मित 11 फूट ऊंची अंतरिक्ष परी कल्पना चावला की मूर्ति का भी अनावरण किया।

पुस्तकालयों से युवाओं को हो रहा लाभ

बता दें कि बहुउदेशीय हॉल में वर्चुअल क्लासरूम, फैशन डिजाइनिंग, मॉडल डे केयर सेंटर एवं विभिन्न गतिविधियों के लिए दो बड़े गतिविधि हॉल बनाए है। जिसकी सहायता से वहां पर सभी लड़के-लड़कियों मॉडर्न पुस्तकालयों का लाभ उठा रहे है और वहा पर सभी प्रतियोगिता पुस्तके, अखबार एवं सभी तरह की प्रतियोगिताओं से संबंधित सामग्री का लाभ उठा रहे हैं। इन पुस्तकालयों में प्रति वर्ष लगभग 2000 लाभार्थी लाभ ले रहे हैं।