युवाओं को प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनने का न्योता
Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : अमेरिका से लगातार निर्वासन का दंश जेल रहे प्रदेश व देश के युवाआें से अपील की है कि वे अवैध तरीके से विदेश न जाएं। मान ने कहा कि बहुत सारे एजेंट लोगों को सब्जबाग दिखाकर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं जबकि पीड़ित परिवार बाद में हताशा में डूब जाता है। मान ने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि वे अमेरिका से गैर-कानूनी प्रवासियों की वापसी से सबक लें और गलत तरीकों से विदेश जाने की सोच छोड़कर अपने राज्य को देश में अग्रणी बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें।
इस पवित्र धरती पर जन्म लेना हमारे लिए गर्व की बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पवित्र धरती पर जन्म लेना हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि पंजाब की जमीन दुनिया की सबसे उपजाऊ भूमि है। उन्होंने अफसोस जताया कि पिछली सरकारों की नाकामी के कारण राज्य के युवा बेहतर भविष्य की तलाश में अन्य देशों की ओर पलायन करने को मजबूर थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अमेरिका से सामूहिक वापसी हम सभी के लिए आंखें खोलने वाली है और अब हमें गैर-कानूनी तरीके से विदेश नहीं जाना चाहिए, बल्कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
सरकार ने युवाओं को 50 हजार नौकरियां दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही पंजाब के युवाओं को योग्यता के आधार पर 50 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि तीन वर्षों में युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां दी गई हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा क्योंकि युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पंजाब में प्रवास का रुख बदला है क्योंकि युवा राज्य में सरकारी नौकरियां पाने के लिए विदेशों से लौट रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया ने युवाओं का राज्य सरकार पर विश्वास बढ़ाया है, जिसके चलते अब वे विदेश जाने का विचार छोड़कर यहीं सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : घरेलू कलह के चलते इकलौते पुत्र को मार डाला
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में दो दिन बारिश के आसार