बीएसएफ ने 32वां दशमेश हॉक्स आल इंडिया हॉकी फेस्टिवल जीता
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने रूपनगर के हॉक्स स्टेडियम में चल रहे 32वें दशमेश हॉक्स आल इंडिया हॉकी फेस्टिवल के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विजेता टीमों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए खेलों को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हॉक्स क्लब पिछले 50 वर्षों से क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
विजेता टीम को दिया 1.25 लाख रुपए नकद पुरस्कार
इस मौके पर उन्होंने बीएसएफ की विजेता टीम को 1.25 लाख रुपये और उपविजेता सीआरपीएफ टीम को 75 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि एडवोकेट एसएस सैनी, महासचिव, का राष्ट्रीय स्तर का हॉकी टूर्नामेंट आयोजित करवाने और लगातार इस टूनार्मेंट को जारी रखने का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने इस आयोजन में योगदान और इनामी राशि प्रदान करने के लिए स हरदीप सिंह चीमा, एमडी, चीमा बॉयलर की प्रशंसा की।
ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत
ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग
जिला रूपनगर में खेलों को बढ़ावा देने की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि आदर्श स्कूल लोधीपुर में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, श्री आनंदपुर साहिब में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज, कीरतपुर साहिब में फुटबॉल एस्ट्रोटर्फ मैदान, नंगल में फुल-लेंथ इंडोर स्विमिंग पूल और रूपनगर में आधुनिक स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हॉक्स क्लब की प्रेरणादायक पहल से प्रभावित होकर उन्होंने पहले भी 10 लाख रुपये का अनुदान जारी किया था और आवश्यकता पड़ने पर और अनुदान जल्द ही जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों को रोकने के बजाय केंद्र उनके मुद्दे हल करे : मान
ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट