आज समाज डिजिटल ,Rohtak News: अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में शुक्रवार को यूथ रेडक्रॉस का जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कर्मचारियों व विद्यार्थियों को आपदा आने पर आग बुझाने के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अग्निशमन अधिकारी राजबीर दलाल ने किया। श्री राजबीर दलाल का वाईआरसी के कॉओर्डिनेटर डॉ. विवेक दांगी ने स्वागत किया। मंच संचालन डॉ. मनीषा, डॉ. कांता ने किया।
ये भी पढ़ें : उपायुक्त व एडीजीपी ने घायल पुलिसकर्मियों की थपथपाई पीठ, अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल
विद्यार्थियों को आग बुझाने का दिया प्रशिक्षण
श्री राजबीर दलाल ने बताया कि अग्निशमन एक आग बुझाने का सक्रिय अग्नि सुरक्षा उपकरण है जिसे आपातकालीन स्थितियों में आग लगने पर उसे नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। उन्होंने आग लग जाने पर उससे बचने और उसे बुझाने के तौर तरीकों का व्यावहारिक ज्ञान दिया। उन्होंने डैमो के माध्यम से मौके पर कर्मचारियों से लगी आग को बुझवाया। वहीं विद्यार्थियों ने भी स्वयं आग डैमो में शामिल होकर आग बुझाने का कार्य किया। डॉ. प्रियंका ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नशामुक्त समाज के निर्माण में अह्म भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नशा करने से हमें हर प्रकार का नुकसान ही होता है। इसलिए सभी विद्यार्थी प्रण लें कि वे किसी भी प्रकार नशा नहीं करेंगे
14 कॉलेजों के 150 विद्यार्थियों ने लिया भाग
वाईआरसी के कॉओर्डिनेटर डॉ. विवेक दांगी ने बताया कि इस दौरान 14 कॉलेजों के 150 विद्यार्थियों ने भाग ले रहे हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस भी किया। उन्होंने बताया कि सायंकालीन सत्र में मोटीवेटर शशांक झा ने कम्युनिकेशन स्किल के बारे में विद्यार्थियों को बताया।
इस अवसर पर डॉ. सहित वाईआरसी के विद्यार्थी उपस्थित रहे
इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस के कॉओर्डिनेटर डॉ. विवेक दांगी, डॉ. सुशीला डबास, डॉ. संजीत, डॉ. नीरा, डॉ. कांता, डॉ. प्रियंका, डॉ. मोनिका, डॉ. निशांत जाखड़, डॉ. समीर सहित वाईआरसी के विद्यार्थी उपस्थित रहे। Rohtak News Youth Red Cross’s Third Day Of Five-Day Camp
ये भी पढ़ें : छात्रा श्रुति मिस फेयरवेल व छात्र सचिन मिस्टर फेयरवेल बने, छोटूराम विधि संस्थान में फेयरवेल पार्टी आयोजित