Youth Red Cross Training Camp : यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण

0
212
यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में सीपीआर का प्रशिक्षण देते विशेषज्ञ।
यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में सीपीआर का प्रशिक्षण देते विशेषज्ञ।

Aaj Samaj (आज समाज), Youth Red Cross Training Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में चल रहे पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को लक्की स्टॉर गेम का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियों को सीपीआर का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर आगामी 20 जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर में जिले के 15 कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों के 115 विद्यार्थी तथा शिक्षक प्रतिभागिता कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने बताया कि लक्की स्टॉर गेम में छात्रों की प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, सिहमा के जोगेंद्र ने प्रथम; आपीएस, बलाना के प्रिंस ने द्वितीय तथा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के क्षितिज ने तृतीय स्थान हासिल किया। छात्राओं की प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, नारनौल की अलका ने प्रथम; राजकीय महिला महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ की पलक ने द्वितीय तथा राजकीय महिला महाविद्यालय, नारनौल की विशाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में स्टॉफ सदस्यों की प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, कनीना की डॉ. जय भारती; आरपीएस डिग्री कॉलेज, बलाना के डॉ. राजेश डागर तथा राजकीय महाविद्यालय, अटेली के डॉ. महेश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। प्रो. चहल ने बताया कि इसके पश्चात पवित्रा यादव ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया।

यह भी पढ़ें  : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook