आज समाज डिजिटल, Rohtak News: अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में वीरवार को यूथ रेडक्रॉस का जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इस पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ इंजी. हिमांशु ग्रोवर ने किया। यह कैंप 19 मई से 23 मई 2022 तक चलेगा।

ये भी पढ़ें : निगम के प्रयासों से मुगल कैनाल की सफाई का काम जोरों पर

दूसरों की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहें : हिमांशु ग्रोवर

Cross Launches five-day camp at Jat College

मुख्य अतिथि श्री हिमांशु ग्रोवर और विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस के सचिव श्री देवेंद्र चहल का प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और वाईआरसी के कॉओर्डिनेटर डॉ. विवेक दांगी ने स्वागत किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में जाट शिक्षण संस्था के प्रशासक के ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. मोनिका ने किया। इस शिविर में 14 कॉलेजों के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर सभी वालिंटियर्स को यूथ रेडक्रॉस की एक-दूसरे की मदद करने की शपथ भी दिलवाई गई।

YRC जैसी यूनिट से जुडक़र देश के विकास में अग्रणीय भागीदार बनें

Cross Launches five-day camp at Jat College

मुख्य अतिथि इंजी. हिमांशु ग्रोवर ने वालिंटियर्स को नि:स्वार्थ भावना से समाज की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दूसरों की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहने और आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यूथ रेडक्रॉस के माध्यम से वालिंटियर्स समाज को जोडऩे का कार्य करते हैं। वाईआरसी के जरिए वालिंटियर्स एक सशक्त समाज और भारत निर्माण में अह्म भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जाट शिक्षा समिति सामाजिक उत्थान में हमेशा से ही अग्रणीय है। यहां पर आकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे वाईआरसी जैसी यूनिट से जुडक़र देश के विकास में अग्रणीय भागीदार बनें।

देश के विकास में चहुंमुखी भागदारी निभाएं

विशेष अतिथि मातूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. नवनीत अहलावत ने वाईआरसी वालिंटियर्स से कहा कि वे अच्छा नागरिक बनकर देश सेवा के जज्बे को और मजबूत करें और देश के विकास में चहुंमुखी भागदारी निभाएं।प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने कहा कि वालंटियर्स सेवा भाव से काम करें और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने इस शिविर में भाग लेने वाले सभी वालंटियर्स को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कई डॉ. सहित वाईआरसी के विद्यार्थी उपस्थित रहे

इस अवसर पर ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत, यूथ रेडक्रॉस के कॉओर्डिनेटर डॉ. विवेक दांगी, डॉ. सुशीला डबास, डॉ. संजीत, डॉ. कांता, डॉ. मोनिका, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. समीर, डॉ. निशांत जाखड़ सहित वाईआरसी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : डेलबर आर्या की पहली पंजाबी फिल्म पी आर 27 मई को होगी रिलीज़ 

ये भी पढ़ें : दंपति जीवन शुरुआत से पहले उठ गया जनाजा 

ये भी पढ़ें :  श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ संपन्न

Connect With Us : Twitter Facebook