रोहतक: स्थापना दिवस पर सीना पहलवान के नेतृत्व में पहुंचे युवा

0
345

संजीव कुमार, रोहतक:
इनसो के 19वें स्थापना दिवस पर युवा जजपा के सैंकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने युवा जिला प्रभारी सीना पहलवान के नेतृत्व में आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इनसो के संस्थापक डॉ. अजय चौटाला को विश्वास दिलाया कि जिले के युवा जजपा के साथ हैं तथा हर जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। डॉ. अजय चौटाला ने जिला प्रभारी सीना पहलवान के कार्य की तारीफ की तथा उन्हें आगे भी पार्टी के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से 15 सितम्बर तक पार्टी का सदस्यता अभियान जिले में जोर-शोर से चलाया जाये तथा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी में भागीदारी दी जाये।
इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा जिलाध्यक्ष जेपी भाली, युवा शहरी अध्यक्ष जतिन वालिया, महम युवाध्यक्ष दीपक बेड़वा, कलानौर युवाध्यक्ष अमरजीत देशवाल, हर्षवर्धन, टीनू दहिया, अमित कटारिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।