दुकान पर सामान लेने पहुंचा युवक 7 लाख रुपये से भरा गल्ला लेकर फुर्र

0
502
youth ran away with a bag full of seven lakh rupees

आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:

जिले के कस्बा धारुहेड़ा में आटा-तेल मील पर सामान लेने पहुंचा एक युवक दुकान से सात लाख रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है।

घर के नीचे ही लगा रखी है आटा चक्की व तेल मील 

जानकारी के अनुसार कस्बा धारुहेड़ा स्थित आजाद नगर निवासी सतेंद्र कुमार ने अपने घर के नीचे ही आटा चक्की व तेल मील लगा रखी है। वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक साइकिल पर सवार होकर एक युवक सामान लेने आया। जिसने 530 रुपये का सामान लिया। जिसके लिए युवक ने 700 रुपये दिए तो सतेंद्र ने 170 रुपये वापस दे दिए। सामान देने के बाद सतेंद्र अंदर मकान में किसी कार्य से चला गया। पीछे से युवक ने दुकान में रखा पैसों का गल्ला उठाया और साइकिल पर रखकर चंपत हो गया। जब सतेंद्र दुकान पर पहुंचा तो उसे गल्ला नहीं मिला। जब उसने दुकाने में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो युवक गल्ला चोरी करता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सतेंद्र के अनुसार उसके गल्ले में सात लाख रुपये रखे हुए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

 

ये भी पढ़ें : मांगे पूरी न होने पर नगरपालिका व फायर ब्रिगेड वाले मनाएंगे काली दिवाली: मांगेराम

ये भी पढ़ें : करनाल में फसल अवशेष जलाने के 17 नए मामले आए सामने

Connect With Us: Twitter Facebook