भिवानी : युवाओं ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा, पौधारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प

0
536
Photo
Photo

पंकज सोनी, भिवानी :
पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए अब युवा वर्ग भी आगे आने लगे है तथा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जुडने लगे है। इसी कड़ी में युवाओं की टीम ने स्थानीय ढ़ाणा रोड़ स्थित शंकरनाथ मठ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने बेलपत्र, चिकू, आडू व अशोका के चार पौधें रोपित किए। इस मौके पर छात्र नेता निशांत शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझना होगा तथा ना केवल सिर्फ पौधारोपण, बल्कि रोपित किए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेवारी भी उठानी होगी। उन्होंने कहा कि आज बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को देखते हुए पौधारोपण ही एक रास्ता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधें रोपित कर पर्यावरण संतुलन को फिर से बना सकते है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय ढ़ाणा रोड़ स्थित शंकरनाथ मठ चार पौधों का रोपण किया है तथा इन पौधों के पेड़ बनने तक की जिम्मेवारी का संकल्प भी लिया हैं। इस मौके पर इशान शर्मा, सचिन, नवीन हालुवास, कुलदीप, अजय सहित अनेक युवा मौजूद रहे।