यमुनानगर : सेना की भर्ती कई बार रद्द होने के कारण युवाओं ने किया प्रदर्शन

0
413
while performing
while performing

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
भारतीय सेना की भर्ती 4 बार रद्द होने के कारण युवाओं ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने जगाधरी अनाज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर युवाओं को ट्रेनिंग दें रहे रोहित रनिंग ग्रुप के प्रधान रोहित ने कहा कि आज यहां पर इस प्रदर्शन में 7 जिलों के युवा यहां इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल आर्मी की सेना की भर्ती होती है और युवाओं को 2 साल हो गए प्रैक्टिस करते हैं। लेकिन पिछले दो अढाई साल से अब तक सेना की भर्ती नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हम यह मांग कर रहे हैं कि सरकार इस भर्ती की तरफ ध्यान दें। क्योंकि अगर अबकी बार भर्ती नहीं हुई तो लगभग 2500 युवा की उम्र ओवर ऐज हो जाएगी और उनका देश सेवा करने का सपना टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ अगर इस साल भी भर्ती ना हुई तो उनको सिर्फ मजदूरी ही करनी पड़ेगी। और बेरोजगार युवा नशे की तरफ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी मे जहां एक ओर सरकार चुनाव करवा रही है, अपनी रैलियां निकाल रही हैं और हमारी भर्ती को लेकर यह कहना है कि अभी कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है इसलिए अभी भर्ती को नही कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस तरह से रोडा अटकाकर युवाओं को नौकरी से वंचित न करें। इस मौके पर बडी संख्या में युवा शामिल रहे।