कैथल : छठे ओपन माईक इवेंट मेें 4 जिलों के युवा प्रतिभागियों ने लिया भाग

0
499

मनोज वर्मा, कैथल : 
टीम अधूरे ख़त की ओर से आर के एस डी कॉलेज इवनिंग हॉल कैथल में छठे ओपन माईक इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमे जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला से आए हुए विभिन्न युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रेम, नारीशक्ति, देशभक्ति और मां के प्रति प्रेम का अनूठा मिश्रण देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी को टीम की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मशहूर हास्य कलाकार राजीव शर्मा और वरिष्ठ कवि डॉ प्रद्युम्न भल्ला ने शिरकत की। टीम के सदस्य मोहित, जीवन, केशव ने बताया कि, उनका लक्ष्य युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है और वे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे। कार्यक्रम में गौरव वशिष्ठ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।