इशिका ठाकुर , करनाल 27 फरवरी:
भारत सरकार के स्वायत शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र करनाल द्वारा जी-20 कार्यक्रम पर आधारित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा मंडलों के सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों समेत 750 युवाओं ने भाग लिया।
जी-20 को बताया बेहतरीन
कार्यक्रम में मुख्यतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन,(सेवानिवृत) एवम सलाहकार युवा अधिकारिता और उद्यमिता, हरियाणा और मेयर रेनू बाला गुप्ता रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सरिता कुमार, प्राचार्य प. चिरंजी लाल महाविद्यालय , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करनाल से सुरेश व अन्य इंस्ट्रक्टर, कमलेश आरोड़ा रिटायर्ड प्रिंसिपल, लेखा कार्यक्रम पर्यवेक्षक संदीप, भारत स्काउड एंड गाईड से सिया राम, शरवन, मोनिका व राज्य युवा अवॉर्ड विजेता नीरू देवी, जिला युवा पुरस्कार विजेता सोनिया देवी आदि रहे।
सरकार ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए
कार्यक्रम का शुभआरम्भ अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मंच का संचालन नीलम रानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। नई पीढ़ी की भारतीय युवा शक्ति ने अपनी बुद्धि, कौशल और क्षमता के आधार पर दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है। लेफ्टिनेंट जनरल जे. एस. नैन. ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए है। इनमें आत्मनिर्भर भारत, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया तथा फिट इंडिया शामिल हैं। इन तमाम योजनाओं का लाभ लेकर युवा देश की तरक्की में अपना अभूतपूर्व सहयोग दे सकते है। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया की अगर आपके अंदर जुनून है कुछ कर दिखाने का तो वो आपका सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। जयदीप तुली ने वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय वसुधैव कुटुम्बकम् व वाई-20 पर अपने विचार रखे।
जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग द्वारा जी-20 के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता अपने भारत देश को दी गई है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति पंडित चिरंजी लाल गवर्नमेंट कॉलेज के छात्र समृति द्वारा दी गई और समृद्धि द्वारा जी-20 के इतिहास के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समृद्धि ने बताया की कैसे और क्यों जी-20 की शुरुवात हुई।
युवाओं द्वारा जी-20 वसुधैव कुटुम्बकम् एक धरा एक परिवार एक भविष्य पर युवा संवाद किया गया जिसे सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया। थिएटर आर्ट ग्रुप द्वारा मोटे अनाज का अंतरराष्ट्रीय सत्तर पर महोत्सव और लोक सम्पर्क विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथि को जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग और युवा सांस्कृतिक संयोजक जोगिंदर कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गए। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति और युवा संवाद में सहभागिता करने वाले युवाओं को प्रशंसा पत्र और मैडल देकर पुरस्कृत किया। जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग द्वारा सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद किया गया।
यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण
यह भी पढ़ें –कन्या बचाने की मुहिम का हिस्सा बने आमजन- मंजु कौशिक
यह भी पढ़ें –गौ सेवा आयोग का बजट 40 से 400 करोड़ बढ़ाने से गोवंश उत्थान के कार्यों में 100 गुना तेजी आयेगी : जगदीश मलिक
यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook