Youth Of Panipat Drowned In Ganga : हरिद्वार कावड़ लेने गया पानीपत का युवक गंगा में डूबा 

0
176
Youth Of Panipat Drowned In Ganga
Youth Of Panipat Drowned In Ganga
Aaj Samaj (आज समाज),Youth Of Panipat Drowned In Ganga, पानीपत :  जिले के एक गांव के किशोर की गंगा में डूब गया, जिसकी तलाश में गोताखोरों की टीमें समेत परिजन जुटे हुए हैं। जानकारी मुताबिक 17-18 वर्षीय किशोर गांव से गई 3 डाक कावड़ के साथ हरिद्वार गया था। शुक्रवार शाम को वह चंडी घाट पर नहा रहा थ कि अचानक वह नियंत्रण खो बैठा और गंगा में डूब गया। उसके साथ नहा रहे साथियों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह तेज बहाव में पानी के साथ बह गया। अभी तक उसका कोई भेद नहीं लगा है। वहीं गांव के सरपंच संदीप ने बताया कि गांव से 3 डाक कांवड़ गई थी।

तेज बहाव के कारण युवक डूबता हुआ चला गया

12 जुलाई को कांवड़ के साथ गांव के अलग-अलग ग्रुप में करीब 30 युवा गए थे। जिनमें शिवम (करीब 18) पुत्र सतबीर भी शामिल था। हालांकि शिवम पहले भी दो बार डाक कांवड़ के साथ जा चुका है। 14 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे युवक चंडीघाट पर नहा रहा था। उसके बाद शिवम ने कहा कि उसे गर्मी लग रही है, वह एक डुबकी लगाने जा रहा है। जैसे ही शिवम ने डुबकी लगाई, वह भीतर नियंत्रण खो बैठा। डुबकी लगाते ही वह बाहर नहीं आया। कुछ दूरी पर उसके हाथ ऊपर की ओर दिखाई दिए। जिसे उसके साथ अंकित और मोहित ने बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह बहाव में काफी दूर चला गया। सूत्रों के मुताबिक इस घाट पर गंगा का बहाव बहुत तेज था। तेज बहाव के कारण युवक डूबता हुआ चला गया। शिवम दो भाइयों में छोटा है। वह 12वीं कक्षा के बाद आईटीआई से कोचिंग ले रहा था। उसका बड़ा भाई इतेश है, जोकि अकाउंटेंट के पास काम सीखता है। पिता सतबीर एक फैक्ट्री में काम करते हैं। मां सुनीता गृहिणी हैं।