पीट-पीटकर युवक की हत्या, आरोपी फरार

0
744
farar-1
farar-1

आज समाज डिजिटल, अमृतसर
जिले के घरिंडा थाने के अधीन पड़ते लाहोरी मल गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पड़ोसियों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार आरोपियों की पीड़ित परिवार के साथ रंजिश चल रही थी जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान करणदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

मृतक की पत्नी सिमरनजीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने गांव के जसपिंदर सिंह उर्फ हैपी, रविंदर सिंह उर्फ बाऊ, सुखविंदर सिंह उर्फ बेगू, सुरिंदर सिंह की पत्नी राजवंत कौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सिमरनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले आरोपियों पर चोरी का केस पड़ा था जिमसें उसके पति ने आरोपियों के खिलाफ गवाही दी थी। तभी से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी। आरोपी पहले भी कई बार उनको धमकियां दे चुके थे। सिमरनजीत कौर ने बताया कि इसी के चलते शनिवार रात को आरोपी उसके घर में दाखिल हो गए। जिसके बाद उन्होंने मिलकर उनके पति को बुरी तरह से पीटा। लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए।