गुरदासपुर: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नौजवानों को जागरुक किया

0
432
गगन बावा, गुरदासपुर:
भारत सरकार की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रेडक्रास नशा छुड़ाओ केंद्र द्वारा दाना मंडी में जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप में मजदूरों को नशा न करने  के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल अवॉर्डी रमेश महाजन ने अलग-अलग तरीकों से नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को और आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित हो रहा है। उन्होंने नौजवानों को कहा कि इस मुहिम को आगे  चलाया जाए। वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों से अपील की गई। उन्होंने कहा कि हमें भारत सरकार के इस मुहिम में साथ देना चाहिए ताकि भारत को नशा मुक्त बनाया जा सके। इस मौके पर समूह स्टाफ रेडक्रॉस शामिल था।