Kaithal News: कैथल में कार चलाना सीख रहे युवक 5 लोगों को मारी टक्कर

0
108
Kaithal News: कैथल में कार चलाना सीख रहे युवक 5 लोगों को मारी टक्कर
Kaithal News: कैथल में कार चलाना सीख रहे युवक 5 लोगों को मारी टक्कर

हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के कस्बे चीका की अनाज मंडी में कार चलाना सीख रहे एक युवक ने दुकान के बाहर बैठे 5 लोगों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर के बाद 3 युवक वहीं गिर गए, जबकि 2 को वह घसीटते हुए ले गया। कार की टक्कर से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। जानकारी मुताबिक शनिवार दोपहर 2:50 बजे 5 युवक चीका की अनाज मंडी में दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठे थे।

तभी सफेद रंग की कार आई और पांचों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कुर्सियां टूट गईं। तीन लोग मौके पर ही गिर गए। इसके बाद तीनों खुद से उठे और साइड हुए। 2 लोगों को कार घसीटते हुए ले गई। एक व्यक्ति कार के बोनट पर उछल रहा था, जबकि दूसरे को कार घसीट रही थी। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े-दौड़े आए। उन्होंने घायलों को संभाला। तभी कार से 2 युवक नीचे उतरे। एक युवक घायल को संभालने लगा। तभी वहां आए लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया।

ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर रखा पैर

लोगों के मुताबिक, युवक अनाज मंडी में कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान युवक का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया। इसके बाद कार तेजी से दौड़ पड़ी। युवक ने कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन कार पांचों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।

ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल