Aaj Samaj (आज समाज),Youth Leader Himanshu Sharma,पानीपत : युवा नेता हिमांशु शर्मा शहर की टूटी हुई सड़कों को लेकर शहरी विधायक प्रमोद विज को ज्ञापन देने पहुंचे। हिमांशु शर्मा का कहना है निगम के जनप्रतिनिधि कितने पावरफुल हो चुके हैं, वह भगवान का रास्ता भी बदल रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का कहना है गंगापुरी रोड को दशहरे वाले दिन प्रयोग में ना लाया जाए। अगर गंगापुरी रोड का उपयोग न किया गया तो 5 मिनट के रास्ते को पर करने के लिए 3 किलोमीटर तक घूम के आना पड़ेगा। विधायक प्रमोद विज ने आश्वासन दिया। देवी मंदिर रोड से आज ही मिट्टी उठा ली जाएगी और उसे शुरू कर दिया जाएगा एक-दो दिन के अंदर गंगापुरी रोड को भी पैच वर्क के माध्यम से हनुमान स्वरूपों के लिए दुरुस्त किया जाएगा।  इस मौके पर पिंकल शर्मा, सुनील चावला, भानु, शरद सपड़ा, धनंजय सिंगल, विक्की सरोहा, अमित गुलाटी, अमन, आयुष कपूर, सुमित, हनी, डॉक्टर गगन, शुभम और काफ़ी सांख्य में यूवा मौजूद रहे।