Youth leader Himanshu Sharma Panipat : कदम कदम पर गड्ढे, गड्ढों में पानी बस यही है पानीपत की कहानी : हिमांशु शर्मा

0
299
Youth leader Himanshu Sharma Panipat
Youth leader Himanshu Sharma Panipat
  • टूटी सड़कों की आरती उतार की प्रदर्शन
Aaj Samaj (आज समाज),Youth leader Himanshu Sharma Panipat,पानीपत: मंगलवार को युवा नेता हिमांशु शर्मा ने शहर की टूटी हुई सड़कों को लेकर गंगापुरी रोड पर टूटी हुई सड़कों की आरती उतार कर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। हिमांशु शर्मा का कहना है दशहरे का पर्व नजदीक है। पानीपत का दशहरा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। हनुमान स्वरूप और उनके सेवक नंगे पांव शहर का भ्रमण करते हैं, जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं और देवी मंदिर के सामने 11 वार्ड चुंगी, गंगापुरी रोड सभी जगह सड़कें जर्जर हालत में है। पिछली बार भी बहुत से हनुमान स्वरूप और सेवक पत्थर, कंकर के कारण चोटिल हुए थे, उनके पैर जख्मी हुए थे। इस साल भी दशहरे में कुछ दिन शेष है, लेकिन नगर निगम कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। उसे जगाने के लिए हमारा प्रयास है और एक अपील है कि पानीपत की सड़कों को ठीक किया जाए, जिस जिस मुख्य मार्गो से हनुमान स्वरूप और पालकिया निकलते हैं उनको जल्दी से जल्दी ठीक किया जाए। इस मौके पर, अमित गुलाटी, आयुष, मोनाज, महिंद्र आहूजा, आनंद, कपिल, वंश कक्कड़, सुनील चावल, हनी मिगलानी, हरीश सलूजा, सोनू सिंह, विक्की सरोहा, हनी ढींगड़ा, गगन, वेद प्रकाश, रमन सोढ़ी, आदि मौजूद रहे।