जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या

0
307
Youth killed With An Axe In Land Dispute
Youth killed With An Axe In Land Dispute

इशिका ठाकुर, Karnal News: करनाल के गांव संधीर में जमीन विवाद के चलते हत्या हो गई। आरोप लगाया कि युवक को कुल्हाड़ी से काट दिया। इसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई

दो तीन लोगों ने की हत्या

Youth killed With An Axe In Land Dispute
Youth killed With An Axe In Land Dispute

परिजनों ने बताया कि शीशपाल सुबह खेत में पहुंचा था। जमीन के लिए कुछ दिन से विवाद चला था। उस पर कई लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जब वह घायल अवस्था में इलाज के लिए लेकर गए। रास्ते में उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर कंवर सिंह ने बताया कि गांव संडे के 40 वर्षीय शीशपाल को दो-तीन लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी से काट दिया। जिनकी अस्पताल में मौत हो गई। जमीन खरीदने को लेकर हुए झगड़े के कारण चोटे लगे हैं। शव को कब्जे में ले लिया है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश

Connect With Us: Twitter Facebook