आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:
Youth Killed by Car Collision: बीती रात्रि भोजन कर दोस्त के साथ घूमने निकले एक युवक की कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार Youth Killed by Car Collision

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि जिले के गांव ड्योढई निवासी 32 वर्षीय हरीश कुमार अपने मित्र संदीप के साथ भोजन करने के बाद घूमने निकले थे। जब दोनों वापस लौट रहे थे तो गांव के ही समीप बावल रोड़ पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने हरीश को टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीरावस्था में तुरंत रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हरीश के मित्र संदीप की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।