बारात में हुई कहासुनी के बाद युवक का अपहरण

0
298
Youth kidnapped after altercation in procession

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • मारपीट कर चलती गाड़ी से फेंका
  • पुलिस ने किया केस दर्ज

महेंद्रगढ़ के सतनाली में बारात में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद रंजिश के चलते एक युवक के साथ मारपीट की गई। पांच युवक दुकान पर उसके साथ मारपीट के बाद उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए। आरोप है कि युवक को गांव बलाना के पास चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया गया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने 2 नामजद व 2-3 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

सतनाली निवासी हेमंत उर्फ हिमांशु ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बीते 4 नवंबर को सतनाली से गांव इसराना एक बारात में गया हुआ था। वहां बारात में सतनाली निवासी संजय से कुछ कहासुनी हो गई थी। उसने उसे देख लेने की धमकी दी थी। बुधवार को वह ताऊ के लड़के विक्रम की स्पेयर पाट्स की दुकान पर था।

पांचों ने मारपीट शुरू कर दी

इस बीच बारात में झगड़े की रंजिश रखते हुए संजय व कालिया निवासी सतनाली कार में वहां पर आए। इस दौरान कार में 2-3 अन्य युवक भी बैठे हुए थे। पांचों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह बचाव में भागने लगा तो सभी ने मिलकर उसका अपहरण करके गाड़ी में डाल लिया।

गाडी में डालकर वे उसे सतनाली-महेंद्रगढ़ रोड़ पर ले गए। जहां रास्ते में भी उसकी बार-बार पिटाई की। गाड़ी को संजय चला रहा था। कालिया ने अपने हाथ में पहने हुए कड़े से उसे चोटें मारी। इसके बाद गांव बलाना में एक निजी स्कूल के पास ले जाकर डंडों से मारा और चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया। घटना की सूचना के बाद उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे उपचार के लिए सतनाली अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से प्रारंभिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें : दिमागी रूप से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

Connect With Us: Twitter Facebook