आसपास के लोगों ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के गांव चोर कारसा के एक युवक ने सोमवार देर शाम कैथल रोड पर स्थित पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी। जैसे ही युवक ने छंलाग लगाई तो आसपास के लोगों ने तुंरत युवक के बाहर निकाल लिया। जिस कारण युवक की जान बच गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया व उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।
जिसके बाद युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। रामनगर थाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि युवक द्वारा नहर में छलांग लगाने की जानकारी मिली थी। आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया है। बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।
वीडियो कॉल कर दे रहा था किसी को गालियां
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव चोर कारसा निवासी आशीष सोमवार देर रात को करनाल से अपने घर की तरफ जा रहा था। पश्चिमी यमुना नहर पर मौजूद वह नशे में था और किसी कोे वीडियो कॉल पर गालियां दे रहा था। इसी दौरान वह ज्यादा ही तैश में आ गया, पहले उसने फोन को गुस्से से फेंक दिया और नहर किनारे बाइक खड़ी की और उस पर चढ़ गया। उसके बाद नहर में कूद गया।
नशे में था युवक
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जैसे ही युवक ने नहर में छलांग लगाई तो आसपास के युवकों को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद कुछ युवक नहर में कूद गए और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। वह काफी नशे में था। उसकी हालत खराब थी। अगर समय रहते युवक को नहीं बचाया जाता तो उसकी जान जा सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमने डायल-112 की टीम को मौके पर बुलाया गया और युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची।
ये भी पढ़ें : करनाल में बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने खुद के पेट में घोंपा चाकू