युवा जिलाध्यक्ष जयदेव नौल्था की अगुवाई में 150 झण्डे लगाकर झण्डा लगाओ अभियान की शुरूआत

0
414
युवा जिलाध्यक्ष जयदेव नौल्था की अगुवाई में 150 झण्डे लगाकर झण्डा लगाओ अभियान की शुरूआत
युवा जिलाध्यक्ष जयदेव नौल्था की अगुवाई में 150 झण्डे लगाकर झण्डा लगाओ अभियान की शुरूआत
आज समाज डिजिटल, पानीपत : 
पानीपत। इसराना हल्के के तीन गांव में युवा जजपा के कार्यकर्ताओं ने युवा जिलाध्यक्ष जयदेव नौल्था की अगुवाई में 150 झण्डे लगाकर झण्डा लगाओ अभियान की शुरूआत की है। जयदेव नौल्था ने बताया कि पार्टी हाईकमान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेश पर जजपा के प्रचार-प्रसार कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए झण्डा लगाओ अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके तहत आज इसराना हल्के के गांव अदियाना, छिछड़ाना व भादड़ में 150 झण्डे लगाए गए। इस अभियान में युवा हल्का अध्यक्ष राजबीर रोड, सन्नी, मनजीत मलिक, राहुल, प्रदीप, अमित, विजय व राकी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल