आज समाज डिजिटल,जींद:

कोरोना काल से बंद सेना की भर्ती को शुरू करवाने के लिए युवाओं ने रविवार को जिलाभर में जगह-जगह जाम लगाए। युवाओं ने जींद-पटियाला, नरवाना-पटियाला, जींद-कैथल मार्ग पर बैठ रोष व्यक्त किया और मांग की कि सेना की भर्ती करवाने तथा भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को दो साल की छुट दी जाए। गांव नगूरां में जींद-कैथल, पालवां बस अड्डा पर जींद-पटियाला नेशनल हाइवे, नरवाना में विश्वकर्मा चौंक के सामने नरवाना-पटियाला नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर रोष भी जताया। आर्मी में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं ने गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन इलाके के अधिकारियों को सौंपे। आर्मी की भर्ती करने की मांग तथा तैयारी कर रहे युवाओं को उम्र में दो साल की छुट दिए जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। जिले में पांच स्थानों पर युवा एकजुट हुए और आर्मी में भर्ती न होने पर रोष जताया।

जींद-पटियाला, नरवाना-पटियाला, जींद-कैथल मार्ग पर जाम लगा जताया रोष

रविवार को पालवां बस अड्डा पर खेडा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान के नेतृत्व में युवा एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से आर्मी की भर्ती नहीं हुई है। जिसकी तैयारियों में युवाओं की उम्र भी निकल चुकी है। आर्मी के लिए तीन वर्ष पूर्व परीक्षा दी गई लेकिन उनका परिणाम नहीं दिया गया। उन्होंने मांग की कि आर्मी में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाए। दो वर्ष की आयु में छुट दी जाए। जो परीक्षा दे चुके हैं उसका परिणाम घोषित किया जाए। जिसके बाद युवा जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर आ गए और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बाद में युवाओं ने रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर आर्मी में भर्ती रैलियां करवाने की मांग की।

आर्मी में भर्ती रैलियां करने और दो वर्ष की आयु में छुट देने की मांग

उधर, गांव नगूरां तथा आसपास के आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवा गांव नगूरां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से सेना में भर्ती नहीं हुई है। कई बार भर्ती की तिथियां घोषित हुइ लेकिन उन्हें रद्द कर दिया गया। कुछ युवा फिजिकल कर चुके हैं उनके पेपर अभी तक नहीं हुए। आयु सीमा पार कर चुके उन युवाओं को आयु में छुट दी जाए। जिसके बाद युवा जींद-कैथल नेशनल हाइवे पर आ गए और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवाओं को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। वहीं नरवाना तथा आसपास गांव के युवा अभिषेक कान्हाखेडाए धौला बडनपुर के नेतृत्व में विश्वकर्मा चौंक पर एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते तीन साल से आर्मी की भर्ती बंद है। युवा लगातार आर्मी की तैयारी करने में जुटे हुए है। बावजूद इसके आर्मी की भर्ती नहीं हो रही है। काफी युवा उम्र को पार कर चुके हैं। उन्होंने मांग की कि आर्मी भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाए और युवाओं को दो साल की छुट दी जाए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया युवाओं को शांत

जिसके बाद युवा नरवाना.पटियाला नेशनल हाइेव पर आ गए और जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को शांत किया। बाद में युवाओं ने नगर परिषद सचिव को रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उधर, सफीदों के युवा रविवार को लाभ सिंह होटल के निकट पानीपत रोड पर एकजुट हुए। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कीए जिसके बाद युवाओं ने आर्मी में भर्ती रैली करनेए परिणाम घोषित करनेए दो वर्ष की छुट देने की मांग करते हुए हांसी ब्रांच नहर पुल तक रोष मार्च निकाला। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रकाश राजपुरा के नेतृत्व में युवा रामराये बस अड्डा पर एकत्रित हुए। इससे पूर्व युवा मार्ग को जाम करते सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवाओं ने आर्मी भर्ती रैली करनेए आयु में दो वर्ष की छुट देनेए नेवी में ऑन लाइन परीक्षा में सबको अवसर देनेए वायु सेवा के एनरोलमेंट तथा रिजल्ट जारी करने की मांग से संबंधित ज्ञापन चौंकी प्रभारी को सौंपा।

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself

Connect With Us : Twitter Facebook