ईशिका ठाकुर, करनाल:
नेशनल हाईवे पर सेक्ट-6 स्थित महादेव कर्णेश्वर मंदिर के पास हादसे में घायल हुए एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी मां का इकलौता सहारा था। पिता के गुजरने के बाद युवक अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर रह रहा था। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
पेंटर का काम करता था युवक
जानकारी के अनुसार विकास कॉलोनी निवासी अमित (26)पेंटर का काम करता था। अमित मूलरूप से सांत का रहने वाला था। वह 19 दिसंबर को बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह सेक्टर-6 स्थित कर्णेश्वर मंदिर के पास पहुंचा तो उसकी बाइक की टक्कर एक एक्टिवा के साथ हो गई। जिसमें अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि एक्टिवा सवार को भी चोंटे आई। गंभीर हालत में अमित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
पिता की मौत के बाद मां का इकलौता सहारा था अमित
काफी समय पहले अमित के पिता की मौत हो गई थी। उस वक्त अमित बहुत ही छोटा था। पिता की मौत के बाद अमित अपनी मां का इकलौता सहारा था। इसके बाद अमित अपनी मां के साथ करनाल विकास कॉलोनी में अपने नाना-नानी के घर रहने लगा, लेकिन अब अमित भी इस दुनिया में नहीं रहा। इस घटना ने मां से उसका सहारा छीन लिया हैैै। वहीं पुलिस ने अमित के शव का कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाकर संस्कार के लिए सौंप दिया है। अमित के मामा व अन्य लोगों ने इस मामले में कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग की है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत
ये भी पढ़ें :गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : एसडीएम ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों के साथ चिपकाए रिफ्लेक्टर