बसताड़ा टोल पर पुलिस बल के प्रयोग से घायल युवक बिल्कुल ठीक

0
352

– आंख बिल्कुल सुरक्षित, मरीज चाहे तो ले सकता है छुट्टी : डॉ दुरेजा
– मरीज की आंख खराब होने का भ्रामक प्रचार गलत
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
बसताडा टोल पर हाईवे खाली करवाने के लिए पुलिस द्वारा प्रयोग किए गए हल्के बल प्रयोग में कुछ किसानों को हल्की चोटें आई थीं। उन्हें प्रशासन द्वारा कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल में उपचार के लिए लाया गया और शनिवार को ही उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। एक किसान को नाक में थोड़ी चोट लगी थी, जिसको डॉक्टरों ने उपचार के लिए अस्पताल में ही रख लिया था। सोमवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर जगदीश ने बताया कि करीब 23 वर्षीय एक युवक को किसानों के साथ ही अस्पताल में दाखिल किया गया था, उन्हें नाक में चोट थी, जिसका उपचार किया गया। मरीज ने यह भी बताया कि उनकी आंख में भी लाली है और दिखाई भी कम दे रहा है। उसकी जांच भी गहनता से की गई। जांच के बाद डाक्टरों की टीम ने बताया कि कुछ ही दिनों में यह लाली ठीक हो जाएगी। यदि मरीज चाहे तो घर जा सकता है। डाक्टर दुरेजा ने बताया कि वह मरीज बिल्कुल ठीक है, स्थिति ऐसी है कि उन्हें छुट्टी दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि देखने में आया कि इस मरीज के लिए कुछ लोग सोशल मीडिया पर युवक की आंख खराब होने की अफवाह फैला रहे हैं, यह बिल्कुल निराधार है। मरीज को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए रखा गया है।