आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। यूथ वीरांगनाओं संस्था द्वारा चांदनी बाग के विश्वकर्मा स्कूल में मदर्स डे मनाया गया। यह मदर्स डे उन महिलाओं के साथ मनाया गया जो बहुत जल्द मां बनने वाली हैं अर्थात गर्भवती हैं। यूथ वीरांगना संस्था द्वारा सेमिनार का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के दौरान क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, खानपान कैसा रखना चाहिए तथा समय-समय पर डॉक्टरी जांच करानी चाहिए इस बारे में बताया गया। क्षेत्र के 35 महिलाओं को पोष्टिक आहार बांटा गया। आहार में फल, राशन, ड्राई फ्रूट, जूस आदि दिए गए।
सास बहू के सीरियल्स छोड़के अच्छे ग्रंथ व वीरों की कहानियां सुनें
इस अवसर पर संस्था की जिलाध्यक्ष बृजबाला ने महिलाओं को बताया कि गर्भ के दौरान सास बहू के सीरियल्स छोड़के अच्छे ग्रंथ पढ़ने व वीरों की कहानियां सुनें तथा रामायण, संतों की वाणी आदि सुननी व देखनी चाहिए। संस्था के सदस्य सोनिया कश्यप ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अपना खानपान कैसा रखना चाहिए वह थोड़े थोड़े समय पर कुछ-कुछ खाते रहना चाहिए। इस अवसर पर छोटी बच्ची मायरा सैनी ने नृत्य पेश किया व शौर्य व अर्पण ने गीत सुनाए। ज्योति सैनी व चंचल अरोड़ा ने कविता व गीत सुना कर समय बांधा। इस अवसर पर प्रिया गाबा, पूजा डोगरा, कमलेश मजोका, सोनिया कश्यप, ज्योति सैनी कोमल अरोड़ा, सुलोचना आदि यूथ वीरांगनाओं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself