आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा 11 वार्ड में माटा चौक स्थित वृद्धाश्रम में मदर्स डे मनाया। उन्होंने उनसे मदर्स डे का केक काटवाया खाने पीने का सामान दिया उनसे किस्से कहानियां सुनी। खुशी डोगरा, अंशा बरेजा व मायरा सैनी ने सुंदर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने “बोलो कोन है वो, हमारी मां” वाले गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। ये गीत संस्था द्वारा खुद लिखा, व गाया गया है। सृष्टि अरोड़ा ने गीत सुना कर बुजुर्गों का मन मोह लिया व उन्हें कविताएं भी सुनाई। इस अवसर पर शिखा ने भजन सुनाए।
बुजुर्गों के साथ समय बिताने से असीम शांति मिलती है
संस्था की प्रधान बृजबाला ने कहा कि यहां आने से वे बुजुर्गों के साथ समय बिताने से हमे असीम शांति मिलती है। व इन सबके आशीर्वाद व दुआएं पाकर हम अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था के सदस्यों के द्वारा बुजुर्गों को तोहफे के रूप में ओढ़ने वाली चादरें व जरूरत का सामान, फल इत्यादि वितरित किये। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के सभी सदस्यों सहित युथ वीरांगनाएं संस्था की जिलाध्यक्ष बृजबाला, ज्योति सैनी, प्रियंका गाबा, शिखा, कोमल अरोड़ा, पूजा डोगरा, कमलेश मजोका, गीता, छाया, सृष्टि, अंशा, मायरा व पूजा मुंजाल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां
ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग