गहरी खाई में गिर गया था युवक, सोमवार रात दो बजे मिला शव
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हिमाचल प्रदेूश के कुल्लू में घूमने गए हरियाणा के रोहतक के युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। बचाव दल ने सोमवार देर रात 2 बजे शव को खाई से बाहर निकाला। हादसा कुल्लू के मलाणा क्षेत्र में हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार हरियाणा के रोहतक के कृपाल नगर निवासी साहिल पुत्र वीरेंद्र सिंह बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था। शाम 4 बजे के करीब मलाणा पहुंचने से पहले ही पांव फिसलने से वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भाई ने इसकी सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी।
घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी। तब जाकर रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च आॅपरेशन चलाया गया। साहिल को ढूंढने में पुलिस जवानों साथ नेगी एडवेंचर 247 की टीम भी देर रात सर्च आॅपरेशन में जुटी रही। एडवेंचर टीम के लीडर छपेराम नेगी ने बताया कि टीम 11 बजे के करीब साहिल तक पहुंच गई थी और देर रात करीब 2 बजे शव को पानी से बाहर निकाला गया।
शव को निकालने में करनी पड़ रही मशक्कत
रेस्क्यू दल आज सुबह 9 बजे दोबारा मौके पर पहुंचा और खाई से शव को रस्सी से बांधकर रास्ते तक लाने को आॅपरेशन चलाया जा रहा है। ढांक की वजह से शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शव निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Parliament Day 20: लोकसभा में आज पेश किया जाएगा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक