Karnal News: कुरुक्षेत्र में गीता जयंती देखने गए करनाल के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

0
121
Karnal News: कुरुक्षेत्र में गीता जयंती देखने गए करनाल के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
Karnal News: कुरुक्षेत्र में गीता जयंती देखने गए करनाल के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

दो कारों के टकराने से हुआ हादसा, दो युवक घायल
Karnal News (आज समाज) करनाल: कुरुक्षेत्र से गीता जयंती देखकर लौट रहे युवकों की कार की टक्कर सामने से आ रही एक कार से हो गई। हादसे में करनाल के गांव घीड़ निवासी युवक की मौत गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार घीड़ गांव का रहने वाला युवक रवि जोकि हेयर सैलून चलाता था के पिता कुलदीप ने बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे रवि अपने तीन दोस्तों के साथ गीता जयंती महोत्सव देखने के लिए गया था। इनमें तीन युवक घीड़ गांव के हैं, एक सलारपुरा का रहने वाला है। एक युवक कुरूक्षेत्र में ही रह गया। रवि अपने 2 अन्य दोस्तों सलारपुरा निवासी सौरभ व घीड़ निवासी रमन के साथ घर वापस आ रहा था।

नगला-रिंडल गांव के बीच हुआ हादसा

जब वह बड़ा गांव-इंद्री रोड पर नगला-रिंडल गांव के बीच पहुंचे तो सामने से आ रही एक कार ने रवि की कार को साइड मार दी। इससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार पलट गई। रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। रमन और सौरभ को भी चोटे आई। तीनों को करनाल के अस्पताल में एडमिट करवाया गया।

वहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। कुंजपुरा थाना एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

दो बच्चों का पिता था रवि

पिता कुलदीप ने बताया कि रवि की शादी हो चुकी थी और वह दो बच्चों का पिता था। उसके पास एक लड़का और एक लड़की है। दो साल का बेटा है और एक साल की बेटी है। चार दिन पहले ही रवि ने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था।

ये भी पढ़ें : सोनीपत में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत