हार्ट अटैक के कारण गई जान
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक गांव के रहने वाले युवक की अमेरिका में मौत हो गई है। युवक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। उसके साथी युवक को अमेरिका में अस्पताल में लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का समाचार जैसे ही परिजनों को मिला तो उनका रो राकर बुरा हाल है। परिजनों ने सरकार से शव को भारत लाने की गुहार लगाई है। मनीष के भाई ने बताया कि वह टैक्सी चलाने की तैयारी कर रहा था। रात को उसे सांस लेने में दिक्कत आई थी। उसके परिवार में दो बहने और एक बड़ा भाई है। मनीष एक स्टोर पर काम करता था।
कुंजपुरा का रहने वाला था मनीष
गांव कुंजपुरा निवासी मृतक के भाई बड़े भाई कर्णदीप ने बताया कि उन्होंने अपने छोटे भाई मनीष को अमेरिका भेजा था। वह एक साल तीन महीने पहले ही अमेरिका गया था। परिजनों ने उसे अमेरिका भेजने के लिए 38 लाख रुपये का कर्ज लिया था। मनीष न्यूयॉर्क में किराये के कमरे में रहता था। बीती रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई थी। उसके साथ रहने वाले उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए थे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है।
ये भी पढ़ें : करनाल में बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने खुद के पेट में घोंपा चाकू