3 बच्चों की मां के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था युवक
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल के एक युवक द्वारा करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगलने का मामला प्रकाश में आया है। युवक को अस्पताल मं भर्ती कराया गया। जहां से खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक कैथल के पूंडरी का रहने वाला था। वह पिछले तीन महीनों से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस ने आज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया।

विदेश में रहता है महिला का पति

मृतक के भाई कृष्ण ने बताया कि विष्णु पिछले 3-4 महीने से कैथल निवासी ज्योति नाम की एक महिला के साथ रह रहा था, जो अपने तीन बच्चों को छोड़कर उसके साथ आई थी। परिवार का कहना है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, तभी विष्णु ने यह कदम उठाया। महिला ने फोन कर घरवालों को विष्णु के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी, लेकिन परिवार को उसकी मौत की खबर आज सुबह मिली। भाई का कहना है कि उन्हें पूरे मामले में कुछ गड़बड़ लग रही है, क्योंकि महिला का पति भी विदेश में रहता है।

विष्णु ने मंदिर में की थी महिला से शादी

उधर, महिला ज्योति का कहना है कि विष्णु से उसकी बातचीत एक साल से चल रही थी। तीन महीने पहले विष्णु ने उसे कैथल के पूंडरी में बुलाया और दोस्तों के सामने मंदिर में शादी की। वह तभी से उसके घर पर रह रहा था। महिला ने दावा किया कि विष्णु के घरवालों को इस बारे में सब कुछ पता था, लेकिन वे इस रिश्ते के खिलाफ थे। महिला ने चेतावनी दी कि वह परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि विष्णु ने खुद जहर खाया या किसी और वजह से उसकी मौत हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर ने पति-पत्नी और बेटी को बस से नीचे उतारा