Youth for Quality Bharat Mission : राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में मनाया गया राष्ट्रीय गुणवत्ता पखवाड़ा

0
259
राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को प्रतिज्ञा दिलवाते एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. शमशेर सिंह।
राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को प्रतिज्ञा दिलवाते एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. शमशेर सिंह।

Aaj Samaj (आज समाज), Youth for Quality Bharat Mission, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में यूथ फॉर क्वालिटी भारत मिशन के हिस्से के रूप में सक्रिय भागीदारी की पुष्टि हेतु राष्ट्रीय गुणवत्ता पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता पखवाड़ा, राष्ट्रीय युवा दिवस, 12 जनवरी, 2024 को प्रतिष्ठित युवा नेता स्वामी विवेकानन्द की जयंती के शुभ अवसर पर शुरू हुआ है जो गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को समाप्त होगा।

पूरे भारत के विभिन्न कॉलेज, विश्वविद्यालय, छात्र और युवा यूथ फॉर क्वालिटी भारत मिशन में शामिल हो रहे हैं, जो कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किए गए मेगा क्वालिटी भारत मिशन का हिस्सा है। इसी श्रृखंला में महाविद्यालय में राष्ट्रीय गुणवत्ता पखवाड़ा मनाया गया जिसका उद्देश्य शिक्षा, विज्ञान, साहित्य, कला, सामाजिक सेवाएं आदि में गुणवत्ता को प्रोत्साहित करना होता है। इसके माध्यम से छात्र गुणवत्ता के मामूल्यों को समझने, महसूस करने और अपने जीवन में इन्हें शामिल करने का संदेश प्राप्त करते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समृद्धि, सामरिक समर्थन और विद्यार्थी जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।

इस दौरान महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. शमशेर सिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण भारत हेतु विकसित भारत के निर्माण के लिए, जीवन के सभी आयामों में गुणवत्ता लाने हेतु भरपूर प्रयास करने, अधिक स्वच्छ और अधिक हरित, गुणवत्तापूर्ण भारत की चेतना को बढ़ावा देने, वोकल फॉर लोकलश् अभियान को अपनाने और उसे बढ़ावा देंने तथा स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करने, नवाचार, सत्यनिष्ठा और निरंतर सुधार की संस्कृति को पुष्ट करने की दृष्टि से अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध बनने की प्रतिज्ञा दिलवाई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य प्रोफसर लक्ष्मी नारायण, प्रो. विजय यादव, डॉ. बलजीत सिंह, प्रो. जितेन्द्र कुमार, डॉ. रेणु यादव, डॉ. नीतू शर्मा, डॉ. परमीत कुमारी, डॉ. सोमवीर, डॉ. मुकेश यादव, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. हिरा सिंह, अनिल कुमार, विजय पाल, करण सिंह, दुलीचन्द, धर्मेन्द्र सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Bachpan Play School Mahendragarh : 22 जनवरी को बचपन प्ले स्कूल से मौदाश्रम मंदिर तक निकाली जाएगी श्रीराम ध्वजा यात्रा एवं झांकी

यह भी पढ़ें  : Artificial Intelligence: करनाल का किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक एकड़ में टमाटर की खेती कर कमा रहे है 5 लाख रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.