Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक निवासी एक युवक ने ससुराल वालों से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। जिसकी मौत से पहले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मृतक अपनी पत्नी व ससुराल वालों पर प्लाट नाम करने का दबाव बना रहे थे। जिस कारण युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। रोहतक की नेहरू कॉलोनी निवासी सोनू ने सिटी थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वे दो भाई और एक बहन है। वे दोनों भाई अलग-अलग रहते है। उसके छोटे भाई संदीप की शादी करीब डेढ़ साल पहले झज्जर के गांव दुजाना निवासी भारती के साथ हुई थी। उसकी पत्नी मायके वालों के कहने पर संदीप पर नेहरू कॉलोनी वाला प्लाट अपने नाम करवाने का दबाव बना रहे थे। वहीं झगड़ा करके अपने मायके कई-कई दिन रहने लगी।
उसने बताया कि संदीप अपनी पत्नी को मायके वालों को समझाने पर घर ले आया। परिवार वाले भारती के नाम पर प्लाट करवाने की जिद पर अड़े थे। संदीप की पत्नी को करीब ढाई महीने पहले एक लड़का हुआ। फिर एक महीने बाद वह अपने माता-पिता से मिलने दुजाना चली गई। जिसको लाने के लिए संदीप दो-तीन बार दुजाना गया, लेकिन परिवार वाले भारती के नाम प्लाट करवाने की शर्त रखे हुए थे। जिस कारण उसे अपनी पत्नी व लड़के से मिलने नहीं दिया। जिससे संदीप डिप्रेशन में रहने लगा। सोनू ने बताया कि उसके भाई संदीप ने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी भारती, मां मुकेश, पिता सुरेश, भाई हिमांशु, भारती के मामा मैनपाल, राजेश, टाइगर, मामी शीतल व भारती की नानी ने प्लाट के चक्कर में घर बर्बाद कर दिया। परेशान होकर संदीप ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके कारण संदीप की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मृतक की पत्नी सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…