Karnal News: करनाल में झगड़े के दौरान नहर में डूबा युवक

0
192
करनाल में झगड़े के दौरान नहर में डूबा युवक
करनाल में झगड़े के दौरान नहर में डूबा युवक

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा में करनाल के खेड़ी मानसिंह गांव में सोमवार शाम एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 20 वर्षीय दिव्यांशु नहर में डूब गया। दिव्यांशु BA का छात्र था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। यह हादसा उस समय हुआ जब दिव्यांशु गांव के दो अन्य लड़कों, प्रवेश और रवि, के साथ नहर पर मौजूद था। किसी बात को लेकर हुई कहा-सुनी ने झगड़े का रूप ले लिया और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई। वहीं पुलिस वे रऊफऋ की टीमें नहर में यवुकी क तलाश कर रही है। युवक का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है। मृतक के चाचा जितेंद्र संधू ने बताया कि जब झगड़ा हो रहा था, उसी समय दिव्यांशु के पिता रामनिवास नहर के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि उनके बेटे के साथ प्रवेश और रवि हाथापाई कर रहे हैं। अपने बेटे को बचाने के लिए रामनिवास ने तुरंत हस्तक्षेप किया, लेकिन इस दौरान दिव्यांशु नहर में गिर गया। बेटे को डूबता देख रामनिवास भी उसे बचाने के लिए नहर में कूद गए। इस बीच प्रवेश भी नहर में गिर पड़ा, लेकिन वह तैरकर बाहर निकल आया। रवि मौके से फरार हो गया। दिव्यांशु को तैरना नहीं आता था और रामनिवास की सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। नहर के तेज बहाव ने दिव्यांशु को अपने अंदर समा लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सर्च आॅपरेशन शुरू किया। हालांकि, तेज बहाव के कारण सर्च आॅपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन की पूरी कोशिश है कि दिव्यांशु का शव जल्द बरामद हो।