बहन अंजू की शिकायत पर मामला दर्ज
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप देगी। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मृतक की पहचान कुंजपुरा गांव निवासी 26 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। वह करनाल में एक फैक्ट्री में काम करता था। गुरुवार को वह काम पर नहीं गया था। मृतक के जीजा सोनू ने बताया कि कल शाम को मेरे बड़े जीजा का फोन आया था।
उसने बताया कि कल शाम मोहित खेतों की तरफ घूमने गया था। जहां तालाब के पास लोहे के खंभों के नीचे बिजली के तार लटक रहे थे, वह उनमें फंस गया और उसकी मौत हो गई। मोहित के चेहरे पर चोट के निशान थे, नाक से खून आ रहा था, पैरों पर भी निशान थे। कुंजपुरा थाना में जांच अधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि मोहित की मौत करंट लगने से हुई है। वह कल शाम को कुंजपुरा में खेतों की तरफ तालाब के पास गया हुआ था। जहां पर लोहे के खंभे से तार नीचे लटके हुए थे, और वह उनकी चपेट में आ गया और मौत हो गई। मृतक की बहन अंजू की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
घर लाने पर उसकी सांस चलती हुई महसूस
सोनू ने बताया कि पहले हम मोहित को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वह उसे घर ले आए। घर पर पूरा परिवार मोहित के शव के पास बैठकर विलाप कर रहा था। इस दौरान जब उन्होंने मोहित के शव को हिलाया तो उन्हें उसकी सांस चलती हुई महसूस हुई, ऐसा लग रहा था कि वह सांस ले रहा है। हम उसे दोबारा कुंजपुरा के अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने दोबारा जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे महाकुंभ