Karnal News: करनाल के इंद्री में नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत

0
114
करनाल के इंद्री में नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत
करनाल के इंद्री में नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा में करनाल के चन्द्राव गांव में राजेश (28) की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस जांच में अब तक सामने आया है कि राजेश की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई थी। उसकी हत्या नहीं की गई और न ही उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान थे। पुलिस द्वारा गुरुवार को ही शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया था। बता दें कि मृतक राजेश की पत्नी रेखा सहित अन्य परिजनों ने आरोप लगाया था कि बुधवार देर रात को उसके दोस्तों ने राजेश की हत्या कर खाली प्लाट में उसके शव फेंका था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इंद्री थाना के रऌड श्री भगवान ने कहा कि परिवार द्वारा राजेश की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाए थे। लेकिन अबतक जांच में सामने आया कि राजेश की हत्या नहीं हुई थी। उसकी मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। बुधवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ यूपी तरफ गया था। जहां पर उसने अपने दोस्तों के साथ नशा किया। बाद मे उसके दोस्त उसको गांव में छोड़कर गए। जहां पर उसकी मौत हुई है। बाकी खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।