सड़क पार करते समय कार ने मारी टक्कर
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के कस्बे गोहाना में सड़क को पार करते समय एक कार ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। हादसा नेशनल हाईवे-709 पर रीबा फैक्ट्री के पास हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नेशनल हाईवे-709 पर रीबा फैक्ट्री के पास हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी अनुसार श्रवण एक फैक्ट्री में काम करता था और गांव चिड़ाना का रहने वाला था। वह घर से फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था। जब वह श्रवण एनएच-709 पर सड़क पार कर रहा था तो पानीपत की ओर से तेज गति से आ रही मारुति अर्टिगा कार ने श्रवण को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद श्रवण का भाई शीशपाल और चाचा का लड़का सतीश मौके पर पहुंचे। घायल श्रवण को बीपीएस खानपुर कलां मेडिकल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार चालक के खिलाफ केस दर्ज
जांच के दौरान आरोपी चालक की पहचान वेदप्रकाश निवासी हरिजन बस्ती, कोंडली, दिल्ली के रूप में हुई। शीशपाल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी वेदप्रकाश के खिलाफ धारा 281/106 टीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सदर गोहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand Avalanche: चमोली जिले में माणा के पास एवलांच, 57 से 16 श्रमिक बचाए