इशिका ठाकुर, करनाल:
करनाल के गांव दनालपुर निवासी एक 22 वर्षीय युवक कुलदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। इसके चलते पुलिस को आना पड़ा।

मां ने डाक्टर पर लगाए लापरवाही के अरोप

Youth Dies During Treatment, Ruckus In Hospital

मृतक की मां कमलेश ने बताया कि युवक के गले में इन्फेक्शन था। इस कारण उसे करनाल के महावीर दल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। अस्पताल में अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर जब उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टर को इस बारे कहा तो उसने परिजनों को ही जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टर मैं हूं आप नहीं, यह कहते हुए डॉक्टर ने उन्हें कुछ भी बात करने से मना कर दिया। मृतक युवक के बड़े भाई ने कहा कि जब अस्पताल में डॉक्टर उसके भाई का इलाज नहीं कर पा रहा था तो फिर उसे अस्पताल से रेफर क्यों नहीं किया गया। यह डॉक्टर की बड़ी लापरवाही है जिसके कारण उसके भाई की मौत हुई है।

ये कहना है पुलिस का

वही, सिटी पुलिस थाना एसएचओ कमलदीप ने कहा कि उनके पास इस संबंध कोई भी शिकायत नहीं आई है, यदि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो मामले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी।

Connect With Us: Twitter Facebook