Karnal News (आज समाज) करनाल: करनाल जिले के मूनक थाना क्षेत्र में स्थित स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्बल फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें 23 वर्षीय राहुल की करंट लगने से मौत हो गई। फैक्ट्री में ही काम करने वाले मृतक के भाई का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। क्योंकि मशीनों में बार बार करंट आ रहा था और मौखिक रूप से कहने के बावजूद भी मशीनों को ठीक नहीं करवाया और लापरवाही बरती गई। जिसकी वजह से राहुल की जान चली गई। गांव रेरकलां निवासी राहुल और सतपाल, दोनों भाइयों ने बीती 10 अगस्त से मुनक स्थित स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्बल फैक्ट्री में काम शुरू किया था। उनकी सैलरी 25,000 रुपए तय की गई थी। घटना से कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। जिसके बारे में फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों को चेतावनी दी गई थी कि मशीनों में बार-बार करंट आता है। इसके बावजूद, फैक्ट्री प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और मशीनों की मरम्मत नहीं करवाई। मृतक के भाई सतपाल के अनुसार कल रात को लगभग 3 बजे फैक्ट्री में काम करते हुए राहुल को एक मशीन पर करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सतपाल ने बताया कि मैने तुरंत फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों को फोन किया। लेकिन किसी ने भी रात में मौके पर आने या मदद के लिए गाड़ी भेजने से इनकार कर दिया। मजबूरन सतपाल और उनके सहयोगी हरज्ञान ने राहुल को बाइक पर बैठाकर पानीपत के एक अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…