Sirsa News: सिरसा में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

0
65
Sirsa News: सिरसा में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत
Sirsa News: सिरसा में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

दिसंबर और जनवरी माह में अब तक पांच युवकों की से मौत हो चुकी नशे
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: जिले के रोड़ी क्षेत्र में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार देर शाम को उसे ओवरडोज के कारण उलटियां लगनी शुरू हो गई थी। परिजन उसे उपचार के लिए लेकर जाते। उससे पहले युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के पास से घरवालों को इंजेक्शन और एक नशे के लिए प्रयोग होने वाली गोली मिली। मृतक युवक का नाम गोरख है और वह 19 साल का था। युवक को चार-पांच साल से नशे की लत लग गई थी।

चार-पांच दिनों से पैसा नहीं होने के कारण वह नशा नहीं कर पाया। नशा नहीं मिलने के कारण उसने पुरानी कोई नशे की डोज ले ली। बुधवार देर शाम को उसे ओवरडोज के कारण उलटियां लगनी शुरू हो गई थी। दिसंबर और जनवरी माह में अब तक पांच युवकों की नशे से मौत हो चुकी हैं।

मेडिकल नशा आसानी से हो रहा उपलब्ध

पंजाब के साथ लगते एरिया में मेडिकल नशे और चिट्टे का असर ज्यादा है। चिट्टे को लेकर पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है और लोगों को गिरफ्तार कर रही है। मेडिकल नशा पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है। कुछ ऐसी नशीली दवाईयां है जो मेडिकल एक्ट के तहत नहीं आती है। वहीं, मेडिकल नशा आसानी से युवाओं को पंजाब से उपलब्ध हो जाता है।

एडीजीपी की टीम लगा चुकी कैंप

रोड़ी में नशे के कारण चार मौत होने के बाद नशा मुक्ति अभियान के तहत एडीजीपी की नशा मुक्ति टीम ने विशेष कैंप लगाया था। घर घर जाकर नशा करने वाले युवाओं की पहचान की थी और उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया था। 20 के करीब नशा पीड़ितों को उपचार के लिए लाया गया था।

ये भी पढ़ें : Army Day: नेवी को मिले 3 मेड इन इंडिया युद्धपोत, पीएम मोदी ने कराया कमीशन