पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर के डोगरन मोहल्ले में रहने वाले एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। युवक का शव शहर स्थित शिव चौक के पास मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
हाथ में लगी हुई थी सीरीज
प्राप्त जानकारी अनुसार डोगरन मोहल्ले निवासी 27 वर्षीय अभिषेक जोकि राजगुरु मार्केट में कपड़ों की दुकान पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से नशा करने का आदि था। रविवार रात को खाना खाने के बाद में घर से बाहर गया था उसके बाद में वापस नहीं लौटा। सोमवार को सूचना मिली कि शिव चौक के पास सड़क पर उसका शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, तो अभिषेक के हाथ में सीरीज लगी हुई थी। नशे की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई है।
ये भी पढ़ें : करनाल में बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने खुद के पेट में घोंपा चाकू