Rewari News: रेवाड़ी में तालाब में डूबने से युवक की मौत

0
174
Youth dies due to drowning in pond in Rewari
Youth dies due to drowning in pond in Rewari

Rewari News: (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के भड़ंगी गांव में एक नाबालिग लड़के की तालाब में डूबने से मौत हो गई। लड़का तालाब में नहाने गया था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों की मदद से कई घंटों बाद उसका शव बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भड़ंगी गांव निवासी कुणाल (17) 12वीं कक्षा में पढ़ता था। रविवार दोपहर वह गांव के तालाब में नहाने गया था। उस समय तालाब के आसपास काफी लोग थे। नहाते समय पैर फिसलने से कुणाल गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुणाल की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद कुणाल का शव बाहर निकाला जा सका। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद कुणाल का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में सामान्य कार्रवाई की है। घर में कुणाल के अलावा उसकी एक बहन है। कुणाल ही घर की इकलौती उम्मीद था।