दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

0
201
Youth dies due to collision of two bikes in Assandh
Youth dies due to collision of two bikes in Assandh

इशिका ठाकुर,करनाल:
असंध रोड पर दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। करनाल के गांव ठरी निवासी मृतक सुखमण खेती बाड़ी का काम करता था। गुरुवार शाम को वह अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक के साथ हो गई। इस हादसे में सुखमण गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी बाइक सवार दो लोग भी जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुखमण को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

विधायक शमशेर सिंह गोगी ने परिवार को दी सांत्वना

मृतक सुखमण के चाचा अमरजीत सिंह ने बताया कि सुखमण सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था। इस हादसे से सुखमण की बहने व माता पिता तथा परिवार के सभी सभी सम्बन्धीयों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम है। कांग्रेस से अंसध के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। पुलिस जांच अधिकारी कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में घायल दूसरी बाइक सवार दो लोगों का उपचार असंध के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सुखमण के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम के बारे में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें :  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

 

Connect With Us: Twitter