Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के सतनाली में रेलवे ट्रैक पर ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने में युवक की मौत

0
208
महेंद्रगढ़ के सतनाली में रेलवे ट्रैक पर ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने में युवक की मौत
महेंद्रगढ़ के सतनाली में रेलवे ट्रैक पर ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने में युवक की मौत

मृतक मानसिक रूप से था परेशान

Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: लोहारू-रेवाड़ी रेलवे ट्रैक पर कादमा अंडर ब्रिज के पास ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने से करीब 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उप नागरिक अस्पताल लाया गया है जहां आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना करीब साढ़े चार बजे की है और मृतक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। जीआरपी चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि उनको स्टेशन अधीक्षक ने सूचना दी कि कादमा अंडर ब्रिज के पास ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया गया। मृतक की पहचान मृतक की पहचान नवीन कुमार निवासी सतनाली वार्ड नंबर 19 के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए स्थानीय उप नागरिक अस्पताल लाया गया है। आज परिजनों के बयान के आधार पर समुचित कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा