साहिल की 30 जनवरी को होनी थी शादी
Karnal Accident News (आज समाज) करनाल: नेशनल हाईवे पर पर एक ओवरस्पीड कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की 7 दिन बाद शादी होनी थी। शादी से पहले ही युवक की मौत होने के कारण खुशियां मातम में तब्दील हो गई। 28 वर्षीय साहिल करनाल के कर्ण विहार का रहने वाला था। हादस बुधवार की रात को करनाल में नेशनल हाईवे पर हुआ।

इस बारे में सेक्टर-4 चौकी इंचार्ज सुलेंद्र कुमार ने बताया परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गाड़ी चलाने और उसमें सवार लोगों की पहचान की कोशिश कर रही है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गुरुवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

पानीपत में पेप्सी कंपनी में काम करता था साहिल

साहिल के रिश्तेदार राममेहर ने बताया कि वह पानीपत में पेप्सी कंपनी में काम करता था। वह रात करीब सवा 9 बजे बाइक पर घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला। आधे घंटे बाद ही करीब साढ़े 9 बजे फोन आया कि करनाल के सेक्टर 4 स्थित ग्रीन बेल्ट के पास नेशनल हाईवे पर साहिल का एक्सीडेंट हो गया है। जब वे दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे तो वहां लोग और पुलिस खड़ी थी।

10 फुट हवा में उछलकर सिर के बल नीचे गिरा साहिल

राममेहर ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार ओरा कार आ रही थी। उसने पहले साहिल की बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि साहिल करीब 10 फुट हवा में उछलकर सिर के बल नीचे गिरा। उसका हेलमेट भी टूट गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बेकाबू कार ने ग्रिल तोड़कर दूसरी साइड 4 गाड़ियों को मारी टक्कर

साहिल की बाइक से टकराने के बाद कार और बेकाबू हो गई। कार ग्रीन बेल्ट की ग्रिल को तोड़ते हुए दूसरी साइड पहुंच गई। वहां उसने 4 गाड़ियों को टक्कर मारी। इसके बाद शराब ठेके के पास खड़ी स्विफ्ट कार से टक्कर के बाद उसकी गाड़ी रुक गई। गाड़ी रुकते ही उसमें सवार आरोपी कार वहीं छोड़ फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : RG Kar Case: सीबीआई ने दोषी संजय रॉय की सजा को हाई कोर्ट में दी चुनौती