सेना की भर्ती को लेकर युवाओं ने किया रोड जाम, प्रदर्शन भी किया

0
354
सेना की भर्ती को लेकर युवाओं ने किया रोड जाम, प्रदर्शन भी किया
सेना की भर्ती को लेकर युवाओं ने किया रोड जाम, प्रदर्शन भी किया
संजीव कौशिक, रोहतक :
बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने अब सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। सेना की भर्ती को लेकर युवाओं ने रविवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर रोड जाम कर प्रदर्शन किया। युवाओं ने महम-कलानौर में सुबह रोड जाम किया जबकि दोपहर के समय रोहतक शहर में भी युवाओं ने इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। युवा एमडीयू के गेट संख्या दो से प्रदर्शन करते हुए मानसरोवर पार्क तक पहुंचे।

रोष मार्च निकाला

भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सेना भर्ती जल्द करवाने समेत रोजगार की अन्य मांगों को लेकर शहर में सड़कों पर उतरकर रोष मार्च निकाला। जिसमें किसान व छात्र संगठन भी साथ रहे। किसान सभा जिला सचिव सुमित सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में कई जगहों पर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र-युवाओं ने सरकार द्वारा तीन साल से भर्ती परीक्षा न करवाने के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किए हैं।

सरकार युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ कर रही है

इसी के तहत रोहतक के भी उन युवाओं, जो सेना में भर्ती हो देश सेवा करना चाहते है, ने एमडीयू गेट नंबर दो पर एकत्रित हो मानसरोवर पार्क तक रोष मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ कर रही है।

लाखों युवाओं के सपने टूटे

बड़ी संख्या में युवा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे है लेकिन पिछले तीन साल से भर्ती नहीं निकाली जा रही, जिससे लाखों युवाओं के सेना में जाने के सपने टूट रहे है। उम्र निकलने के चलते ही उनके लिए सेना भर्ती का अवसर खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समाधान नहीं हुआ तो 17 मई को भी युवा रोहतक में प्रदर्शन कर उपयुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे