Aaj Samaj (आज समाज), Youth Congress workers, करनाल,15 जून, इशिका ठाकुर :
यूथ कांग्रेस जिला प्रधान दीपांशु बुद्धिराजा बुधवार दोपहर करनाल पहुंचे। प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वर्ष 2022 में 5 व 6 नवंबर को 7.53 युवाओं ने संयुक्त पात्रता परीक्षा दी थी। इसमें से 3 तीन लाख 57 हजार युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की ,आयोग ने परीक्षा पास कर चुके युवाओं में से चार गुणा को मुख्य परीक्षा में बुलाने का फैसला लिया है।
युवाओं को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए4
हरियाणा युवा कांग्रेस आयोग के इस फैसले का विरोध करती है। साथ ही सरकार को यह अपील करते हैं कि पास किए सभी युवाओं को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए। यदि मुख्य परीक्षा में सभी युवाओं को बैठने का मौका नहीं दिया गया तो हरियाणा यूथ कांग्रेस राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में सीईटी पास कर चुके युवाओं के साथ करनाल में 16 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि सीईटी पास युवाओं ने सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा में बैठने की मांग की। इससे पहले युवाओं ने हिसार और पंचकूला में प्रदर्शन भी किया। यही नहीं सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में भी युवाओं ने अपनी आवाज को उठाया, लेकिन उनकी आवाज को नहीं सुना। इसके बाद सीईटी पास युवाओं ने दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से संपर्क कर उनकी आवाज को उठाने की मांग की।
उन्होंने युवा कांग्रेस को इसकी जिम्मेवारी सौंपी है। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने स्पष्ट किया कि सरकार के पास ताकत है कि वह परीक्षा में चार गुणा परीक्षार्थियों को बुलाने के नोटिफिकेशन को बदल सकती है। साथ ही उन्होंने साथ लगते राज्यों का ब्योरा दिया कि राजस्थान में 15 गुणा युवाओं को बुलाया जाता है तो यूपी में 10 गुणा, एसएससी व सीजीएल में 10 गुणा और रेलवे में 20 गुणा परीक्षार्थियों को बुलाया जाता है, जबकि हरियाण में चार गुणा युवाओं को ही परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है।
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 9 जून को अधिसूचना जारी की गई है कि 24 जून को सीईटी पास युवाओं की मुख्य परीक्षा होगी। इसको लेकर 20 जून को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसे में युवाओं को यह भी नहीं पता कि उन्हें किस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होगा और चार दिन में कैसे वे संबंधित परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे। दिव्यांशु बुद्धि राजा ने कहा कि भाजपा की सरकार में चाहे किसान हो युवा हो या फिर पहलवान ही क्यों ना हो उन्हें अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है ।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौमिल संधू , प्रदेश महासचिव सिकंदर संधू , जिला अध्यक्ष मनिंदर सिंह , प्रादेश सचिव योगेंदर राणा , प्रादेश सचिव संजय सांगवान , घरौंडा विधानसभा अध्यक्ष आर्यन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 June 2023 : कन्या राशि के लोगों के बनेंगे ऑफिशियल कार्य, बाकी के जानें अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : Palak Paneer Recipe : रेस्टोरैंट जैसा पालक पनीर घर पर ही बनाये एकदम आसान तरीके से
Connect With Us: Twitter Facebook