-डीसी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
आज समाज डिजिटल, शिमला:
हिमाचल प्रदेश की कैग की आॅडिट रिपोर्ट में पशुपालन विभाग में वित्तीय अनियमितताओं का जिक्र होने के बाद विपक्षी कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर हुई है। इसके तहत युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हमला बोला है। राज्य के पशुपालन विभाग में हुए कथित चारा घोटाले, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपए के घोटाले व अन्य विभागों में हुई वित्तीय अनियमितताओं के विरोध में युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया।
जिला युवा कांग्रेस शिमला शहरी के उपाध्यक्ष संदीप चौहान व शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय राजीव भवन से जिलाधीश कार्यालय तक प्रदर्शन किया और जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं शिमला जिला ग्रामीण के प्रभारी राहुल चौहान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल चौहान ने कहा कि कैग की आॅडिट रिपोर्ट बहुत चौंकाने वाली है, जिसमें सरकार की निगरानी में अफसरों की मिलीभगत से कई कथित घोटाले होने की बात सामने आई है। इनमें पशुपालन विभाग में 99.71 लाख का गबन, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 1.13 करोड़ की अनियमितताएं और 1.62 करोड़ खर्च कर स्कूल वर्दी परीक्षण लैब को अनुचित लाभ पहुंचाना जैसे मुख्य मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही कर्जे पर डूबी हुई सरकार द्वारा जानबूझकर 437 करोड़ का टैक्स न वसूलना सरकार की नाकामी का एक बड़ा उदाहरण है।
भाजपा सरकार ने प्रदेशवासियों को शर्मासार किया
राहुल चौहान ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में संलिप्त इस प्रदेश सरकार ने सारे हिमाचल वासियों को शर्मसार किया है। युवा कांग्रेस ने हैरानी जताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मुख्यमंत्री सरकार की छवि बचाने के लिए कैग की आॅडिट रिपोर्ट पर उंगली उठा रहे हैं कि कैग के अधिकारियों ने शब्दों का सही ढंग से प्रयोग नहीं किया है। राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री का कैग के अधिकारियों के विरुद्ध इस तरह की बयानबाजी साफ दर्शाती है कि भाजपा सरकार का अब सरकारी संस्थाओं पर से भी विश्वास उठ गया है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने इन सभी घोटालों को लेकर राज्यपाल को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इस सरकार पर मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही इनमें शामिल असली गुनाहगारों तक पहुंचने के लिए जांच सीबीआई से करवाई जाए, ताकि घोटालों के पीछे छिपे असली लोगों और सरकार का सच सबके सामने आए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।
इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन प्रशांत सेन, ठियोग विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष चौहान, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, मोहित शेखरी, अतुल धान्टा, संजय ठाकुर, अमन शर्मा, दिपांशू ओल्टा, अंकित शर्मा, सूरज, भानू शांडिल, मोंटी ठाकुर, सोहिल सिंह व अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।