Youth Conference of Jannayak Janata Party :दोहान पच्चीसी में जजपा ने युवाओं को जोड़ा, सैकड़ों युवा हुए पार्टी में शामिल

0
150
युवा सम्मेलन को संबोधित करते जजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा
युवा सम्मेलन को संबोधित करते जजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा
  • गांव खटोटी कलां में आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं ने शामिल होकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने का किया वायदा

Aaj Samaj (आज समाज), Youth Conference of Jannayak Janata Party,नीरज कौशिक, नारनौल : जननायक जनता पार्टी का युवा सम्मेलन बुधवार गांव खटोटी कलां में हुआ। इसकी अध्यक्षता जजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने की। सम्मेलन में दोहान पच्चीसी से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने जजपा से लगाव रखते हुए पार्टी में शामिल हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन को जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने संबोधित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन करके जजपा पार्टी ने अपनी घोषणाओं को पूरा करने का काम किया है।

हरियाणा में स्थापित निजी कंपनी में 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को ही देने का चुनावी वायदा जजपा ने घोषित कर पूरा किया। वहीं ग्रामीण आंचल में पंचायती राज में महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए 50 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित की। अब पुरूषों के मुकाबले महिला भी जनप्रतिनिधि के तौर पर ग्रामीणों की जनसमस्याओं का निवारण करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम गठबंधन सरकार का एक हिस्सा है। अगर भविष्य में दुष्यंत चौटाला के हाथों में प्रदेश की बागडोर आती है तो सर्वप्रथम युवाओं की प्रत्येक मांगों पर पूरजोर तरीके से पूरा करने का कार्य किया जाएगा।

इसके लिए महेंद्रगढ़ जिला ही नहीं प्रदेश के हर जिला में रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने का काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने पार्टी से जुड़ी नीतियां व घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जजपा ही प्रदेश ही नहीं देश में ऐसी पार्टी है जो युवा, किसान, महिला सहित गरीब तबके के बारे में सोचती है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युवाओं का जिला अध्यक्ष ने आभार जताया और पार्टी में शामिल हुए सैकड़ों युवाओं का स्वागत किया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : The Struggle To Empower Women: महिलाओं को सशक्त बनाने के संघर्ष की मशाल थामने वाली महिला का नाम है सावित्री देवी फूले- मनोज गौतम

यह भी पढ़ें  : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र

Connect With Us: Twitter Facebook